प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कुरुक्षेत्र/करनाल, 30 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, KU कुरुक्षेत्र के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 5 कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा होंगी। जिसमें 2416 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। परीक्षा के लिए केन्द्र अधीक्षक व ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई है।
एडमिशन के लिए पोर्टल पर लिंक
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में UG,PG व इंटीग्रेटेड कोर्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 1 जून से शुरू की गई थी। केयू की विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं पहली जुलाई से शुरू होगी और 15 जुलाई तक सम्पन्न होंगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई थी। दाखिला प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से पोर्टल पर लिंक भी विद्यार्थियों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराया गया।
एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उद्यान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि 26 जून से बढ़ाकर 8 जुलाई कर दी गई है। विद्यार्थी बीएससी (आनर्स) हार्टिकल्चर 4 वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
सरकारी पॉलिटेक्निक नानकपुर पिंजौर में सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू
हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय है
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ-साथ महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय की साइट पर एडमिशन के लिए पंजीकृत कराएं। बागवानी के क्षेत्र में महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय है।
यह भी पढ़ें
पंचकूला सरकारी कॉलेज में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए स्टूडेंट्स 28 जून तक कर सकते हैं आवेदन