पंजाब यूनिवर्सिटी में 70 वें दीक्षांत समारोह का हुआ भव्य आयोजन

समारोह में उपराष्ट्रपति और राज्यपाल सहित अन्य ने कि शिरकत

नवराज टाइम्स
चंडीगढ़,20 मई। पंजाब यूर्विसिटी कैंपस में आज यूर्निवर्सिटी का 70 वां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह में देश के उप राष्ट्रपति एवं पंजाब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। इस दौरान उप राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रही।


जानकारी के अनुसार पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय की मैनेजमैंट पिछले कई दिनों से तैयारियों में लगी हुई थी। विश्वविद्यालय परिसर में साफ सफाई वगैरह का कार्य भी तेजी से चल रहा था। आज दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई। ब्लैक कलर के गाउन पहने हुए स्टूडेंट्स डिग्री लेकर बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे थे। वहीं दुसरी ओर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखे थे।


एयरपोर्ट पर किया स्वागत
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय,पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की कुलपति रेणु विज सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कुलपति ने उप राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी सहित राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
उधर इससे पूर्व चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ का स्वागत किया।