हरियाणा विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने फिजिक्स वाला विद्यापीठ केंद्र का किया शुभारंभ 

पंचकूला को शिक्षा हब बनाने उनकी प्राथमिकता-गुप्ता

 नवरा टाइम्स नेटवर्क 

पंचकूला, 12 अप्रैल-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 14 में पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला) विद्यापीठ केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि इस केंद्र के खुलने से ट्राइसिटी के छात्रों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विद्यापीठ केंद्र भारत के अग्रणीय ऑनलाइन शिक्षण संस्थानों में से एक है। उन्होने कहा ने कहा कि उनकी मंशा है कि पंचकुला शिक्षा का हब बने और किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा व किसी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए चंडीगढ या कंही और न जाना पडे। उन्होने बताया कि  आज पंचकुला में निफ्ट व बहुतकनीकी संस्थान तथा अन्य बड़े संस्थान चल रहे है, जिनमें हजारों छात्र तकनीकी शिक्षा के साथ साथ कुशल शिक्षा ग्रहण कर रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होने कहा कि सैक्टर 26 के पालटैक्निक्ल कमॅ मल्टी स्किलड  सैंटर में 150 तरह के कोर्स करवाए जा रहे है।

 उन्होने कहा कि सैक्टर 26 के पालटैक्निक्ल कमॅ मल्टी स्किल्ड सेंटर में इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई करवाई जा रही है। अब ये मल्टी स्किल  सेंटर के साथ साथ बी-टैक का भी काॅलेज बन गया है, जिससे हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा।

संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक गुरप्रीत ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया। निदेशक गुरप्रीत व जितेंद्र ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि सेंटर में छात्रों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति की परवाह न करते हुए सभी छात्रों को सस्ती व सुलभ प्रतियोगी शिक्षा प्रदान की जायेगी। 

One thought on “हरियाणा विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने फिजिक्स वाला विद्यापीठ केंद्र का किया शुभारंभ 

Comments are closed.