राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का किया आयोजन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका,28 अक्टूबर। आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शक्ति शर्मा विधायिका कालका थे और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक थे।
चहूमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा
शक्ति रानी शर्मा ने विद्यालय भवन का अवलोकन किया तथा उचित दिशा निर्देश प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों को श्रेष्ठता के स्तर पर लाना उनका प्रयास रहेगा। सभी विद्यालयों में मूल सुविधाएं उपलब्ध करवा के गरीब बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देकर उनके व्यक्तित्व का चहूमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
विद्यालय को फिर से ऊंचा उठाने का प्रयास करेंगे
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतपाल कौशिक ने विधायिका को आश्वासन दिया कि उनके दिशा निर्देशानुसार कालका क्षेत्र के विद्यालयों का पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा तथा शिक्षा के स्तर को और अधिक उठाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर रविंद्र बंसल जो इस क्षेत्र के व्यवसायी हैं ने इस विद्यालय में अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि उनके समय में इस विद्यालय का नाम दूर-दूर तक फैला हुआ था। वह ऐसा प्रयास करेंगे कि इस विद्यालय में पूर्व में जो छात्र शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं उन सबको संगठित करके विद्यालय को फिर से ऊंचा उठाने का प्रयास करेंगे।
उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे
डीएवी संस्थाओं प्रबंधक रविंद्र तलवार ने कहा कि सफलता के लिए अपनी सीमाओं में रहते हुए कार्य करना अत्यंत जरूरी है। कालका के वार्ड नंबर 4 के म्युनिसिपल कमिश्नर विनोद सवर्णी ने कहा की विद्यालय में शिक्षा के स्तर को उठाने में उनकी मदद की जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार आर्य ने बताया कि इस विद्यालय से शिक्षा न्याय व्यवसाय प्रशासन तथा अभिनय आदि के क्षेत्र में सैकड़ो छात्र अपना लोहा मनवा चुके हैं जो आज भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष एलुमिनाई संगठन का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवेश राणा व विकास शर्मा ने किया।