केयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 17 जुलाई तक बढ़ाया

फीस, ड्यूज को मौके पर ही ऑनलाइन जमा करवाना होगा

नवराज टाइम्स नेटवर्क
कुरुक्षेत्र,11 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र में 2023-24 के लिए शिक्षण विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बिना विलम्ब शुल्क के 17 जुलाई तक बढ़ाया गया है।


ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
KU प्रवक्ता ने बताया कि PG डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी, बौद्ध अध्ययन, फ्लोरीकल्चर, नॉलेज ट्रेडिशन इन संस्कृत एंड इंडोलॉजी, ग्राफिक्स एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, एम.एससी.एप्लाइड जियोफिजिक्स, एमएससी. इलेक्ट्रॉनिक साईंस, योगा एंड पीजी प्रोग्राम्स, एमए एआइएच कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एम.ए. शिक्षा;  एम.ए. महिला अध्ययन, एम.एड. स्पेशल एजुकेशन (वी.आई.),  एम.एससी.  मास कॉम.,एमएससी.  प्रिंटिंग, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए बिना विलम्ब शुल्क के 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सूचना KU की वेबसाइट पर उपलब्ध

इसके साथ ही एमटेक इन-बायोटेक, एमटैक इन-कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एमटैक इन डिफेंस टेक्नोलॉजी, एमटैक इन इलेक्ट्रिल इंजिनियरिंग, एमटैक इन इलेक्ट्रिकल एंड इंस्टरूमेंटेशन इंजिनियरिंग, एमटैक इन-कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटैक इन इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग, एमटैक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन), एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (थर्मल), एमटैक इन एनर्जी एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट तथा एमटैक इन माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन में ऑनलाइन प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बिना विलम्ब शुल्क के 17 तक बढ़ा दिया गया है। इन कार्यक्रमों के लिए सूचना KU की वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें

बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई की गई ,ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 24 से 28  को होगा आयोजित

सरकारी पॉलिटेक्निक नानकपुर पिंजौर में सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू

पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ,जल्द शुरू होंगी MBBS की कक्षाएं  शुरू