एनसीसी कैडेट्स  हथियारों की बुनियादी जानकारी से होंगे रूबरू

कैंप में एनसीसी कैडेट्स अनुशासन,कर्तव्य पालन व  देशभक्ति को सीखेंगे -प्रधानाचार्य

 नंद सिंगला
रायपुर रानी ,1 जून ।  राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज देवी ने बताया गया कि  1 जून से 10 जून तक विद्यालय के 20 एनसीसी कैडेट्स शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुर में कैंप अटेंड करने के लिए जा रहे हैं । उन्होंने कैंप में शामिल होने के लिए जा रहे कैडेट्स को शुभकामनाएं भी दी है । प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कैंप का नेतृत्व विद्यालय के एएनओ सुखबीर सिंह द्वारा किया गया है ।  

जीवन में इनका पालन कर सकेंगे

NCC अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान बच्चे अनुशासन के महत्व को अच्छी प्रकार से सीखेंगे ।  जीवन में अनुशासन के महत्व की बारीकियों को  समझेंगे । इसके साथ ही ड्रिल आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपाय मैप रीडिंग ,हथियारों की बुनियादी जानकारी, फिजिकल ट्रेनिंग, योगा आदि गतिविधियों में भाग लेंगे।  ताकि गतिविधियां के टिप्स लेकर अच्छी प्रकार से जीवन में इनका पालन कर सकेंगे।