ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका (पंचकूला), 23 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए के दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।
प्रयोगशालाएं और स्मार्ट क्लास रूम
कालेज की प्राचार्या कामना ने बताया कि पीजीडीसीए में विद्यार्थी दाखिला लेकर अपना करियर उज्ज्वल बना सकते हैं। कंप्यूटर संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ भूप सिंह ने बताया कि पीजीडीसीए एक शॉर्ट टर्म कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। डॉ. भूप सिंह ने बताया कि पीजीडीसीए का कोर्स करने के लिए महाविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशालाएं और स्मार्ट क्लास रूम है। महाविद्यालय में छात्रवृत्ति योजनाएं भी हैं।
बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है
उन्होंने बताया कि इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। उन्होंने बताया कि एडमिशन के लिए आवेदक द्वारा किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री प्राप्त किए जाना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी बैंक, फाइनेंस कंपनी, शेयर मार्केट आदि में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पढ़ाई पूरी, दीक्षांत समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने दिया सर्टिफिकेट
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षान्त समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की है। समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टर ऑफ लिट्रेचर (डी.लिट) की मानद उपाधि से अलंकृत किया … देखें पूरी खबर …