राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर माजरा को
नन्द सिंगला
रायपुररानी ,19 अप्रैल | सरकार द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर माजरा को पीएम श्री राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तब्दील कर दिया गया है। इस विद्यालय में विद्यार्थी हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस स्कूल में 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थीयों के लिए तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) उपलब्ध है।
स्कूल की प्रिंसीपल एवं खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल ने बताया कि पीएम श्री विद्यालय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर बल दिया जाता है। प्रत्येक विद्यार्थी को अवसर, 21 वीं सदी के कौशल प्रदान किये जाएगें। खेल, कला, आईसीटी की दक्षताओं के विकास की ढांचागत सुविधाएं मिलेगी। एनईपी-2020 की अनुपालना, नैतिक मूल्यों के विकास पर जोर तथा हिन्दी और इंग्लिश मीडियम तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) है। पीएम श्री स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दी जाएगी।
बता दें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में बेहतर सरकारी स्कूलों के लिए बड़ी शुरुआत कर दी है। ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएम-श्री) योजना को लागू किया गया है। इन स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम-श्री स्कूल योजना को 2022-2027 तक पांच वर्षो की अवधि में लागू किया जाएगा । खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कम-से-कम एक आदर्श विद्यालय विकसित करना चाहती है।
पीएम किया था ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर इसकी जानकारी देते हुए कहा था, ‘शिक्षक दिवस पर मैं एक नई पहल की घोषणा कर रहा हूं। प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित और उन्नत किया जाएगा। ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति शामिल होगी।