स्टूडेंट्स बोले, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगी तब तक धरना प्रदर्शन रहेगा जारी
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर,18 सितंबर। पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी की तरह अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में भी स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन चल रहा है। अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ हुई बदसलूकी की घटना के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है और यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
भारी भरकम जुर्माना भी लगाया
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि 10 दिनों पहले एक छात्रा को सुरक्षा गार्ड ने थप्पड़ मारा था। इसके अलावा 10 हजार का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया था। इसी के विरोध में स्टूडेंट्स पिछले दिनों से यूनिवर्सिटी के बाहर अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
स्टूडेंट्स ने बताया कि हरप्रीत कौर को यूनिवर्सिटी के एक सुरक्षा गार्ड ने प्रताड़ित किया। इसी तरह यूनिवर्सिटी की छात्रा तानिया पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने तथा छात्र विजय कुमार को यूनिवर्सिटी से निष्कासित करने के साथ-साथ स्टूडेंट्स को पुलिस तथा यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी देखें