नई शिक्षा नीति से स्टूडेंट्स कंफ्यूज, विभाग ने बढ़ाई हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में दाखिले की तारीख

कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है

नन्द सिंगला
पंचकूला,3 जुलाई। कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह खास खबर है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र से सम्बद्ध राजकीय कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि  7 जुलाई तक एक्सटेंड कर दी गयी है। कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है ।

ऑब्जेक्शन को दूर करने के लिए पोर्टल

सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या बबिता वर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया की अंतिम तिथि 28 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गयी है। कॉलेज द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है । स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के लिए उल्लेखित ऑब्जेक्शन को दूर करने के लिए पोर्टल पर लाॅग-इन करके फॉर्म  में पायी गई त्रुटि को दूर करना अनिवार्य है।


दुविधा में न पड़ें स्टूडेंट्स  
प्राचार्या बबिता वर्मा ने बताया कि दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बीएससी  मेडिकल का नाम बदल कर बैचलर ऑफ लाइफ साइंस और बीएससी नॉन मेडिकल का नाम बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस रख दिया गया है।उन्होंने बताया की एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज के हेल्प डेस्क  की सहायता से समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

बीपीएड के दाखिले भी  शुरू

विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर-1800-180-2133 जारी किया है। सेक्टर -1 महाविद्यालय में  बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की 100 सीटों के लिए भी  दाखिले शुरू हो चुके हैं । बी पी एड में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी के ग्रेजुएशन की किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसी के साथ राज्य स्तरीय या जिला स्तरीय या इंटर कॉलेज खेलों में  कम से कम एक सर्टिफिकेट या मेडल होना अनिवार्य है। कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें

सरकारी पॉलिटेक्निक नानकपुर पिंजौर में सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए फॉर्म को सेक्टर -1 कॉलेज में  फिजिकल एजुकेशन विभाग में जमा करवाना होगा। यह फॉर्म महाविद्यालय की वेबसाइट  के अतिरिक्त, सेक्टर -1 कॉलेज के  फिजिकल  एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी उपलब्ध रहेगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए विद्यार्थी विभाग के प्राध्यापक प्रो. प्रवीण ढांडा से  बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

KU में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू ,महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी