मातृ दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में हुआ कार्यक्रम
नन्द सिंगला
रायपुररानी,13 मई।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में मातृ दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम भारती की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं को सुंदर- सुंदर ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित किया।
छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अत्यंत मनमोहक कविताएं,गीत,भाषण प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ के द्वारा समारोह में पधारे हुए विद्यार्थियों की माताओं का अभिनंदन व धन्यवाद किया गया।
माताओं की मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। स्टाफ सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों को अत्यंत प्रेरणादायक भाषण दिए गए तथा अंत में प्रधानाचार्य के द्वारा विजेता माताओं और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ टेक चंद, गुलशन कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार (एबीआरसी) और स्वीटी (बीआरपी) मौजूद रहे।