पंजाबी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी, प्रबंधन और प्रोफेसर के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी 

कहा, यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रोफेसर की मनमानी को किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त 

By .बिंदर बातिश

पटियाला,18 सितंबर। पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में पिछले सप्ताह हुई छात्रा की मौत के बाद स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के बीच शुरू हुई तनातनी का सिलसिला अभी भी जारी है। छात्र की मौत को लेकर हुए हंगामा  के बाद प्रोफेसर सुरजीत सिंह और स्टूडेंट्स के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। 

संघर्ष ज्यादा तेज कर दिया

बीते दिन जहां पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर 12 स्टूडेंट्स पर मुकदमा दर्ज किया था । लेकिन इस कार्रवाई ने मानो आज में घी डालने जैसा काम किया है। क्योंकि इस कार्रवाई से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने संघर्ष ज्यादा तेज कर दिया है। 

मनमानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं 

जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स पर मामला दर्ज होने के बाद विद्यार्थियों में अब गुस्सा ज्यादा देखने को मिल रहा है। आज स्टूडेंट्स जत्थे बंदी की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी में गेट को बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया और प्रोफेसर के साथ-साथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई। स्टूडेंट्स का आरोप है कि उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। स्टूडेंट्स ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रोफेसर सुरजीत सिंह की मनमानी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टूडेंट्स के इस धरना प्रदर्शन में लक्खा सिधाना ने विशेष तौर पर शिरकत की है।

यह भी देखें