Summer Camp : गर्मियों की छुट्टियों में योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी ट्रेनिंग शुरू

न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बतौड में ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ

नन्द सिंगला
रायपुररानी,जून। जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला Panchkula द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बतौड में संदीप राणा, सरपंच ग्राम पंचायत बतौड द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए छुट्टियों में व्यस्त रखने के लिए योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी ट्रेनिंग शुरू की हैं ।  
यह भी पढ़ें

बच्चों के विकास लिए कैंप का आयोजन
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर जिला व खण्ड स्तर पर करवाया जा रहा है। शिविर में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्च भाग ले सकेंगे। कैंप में प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। बच्चो को पेंटिंग, योगा तथा  डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के इंचार्ज जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरियाणा Haryana राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महा सचिव रंजीता मेहता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बच्चों के विकास लिए इस तरह के कैंप का आयोजन करवाया जाता है। 

One thought on “Summer Camp : गर्मियों की छुट्टियों में योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी ट्रेनिंग शुरू

Comments are closed.