सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल पंचकूला की टीम ने क्विज कांटेस्ट-2023 किया अपने नाम

अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस,एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्विज कंटेस्ट किया जाएगा आयोजित

By. तरसेम कुमार

पंचकूला/ रायपुररानी18अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।
क्वीज कंटेस्ट और रक्तदान शिविर
विधानसभा अध्यक्ष आज ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व विधानसभा अध्यक्ष की रूचि गुप्ता भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि दिवंगत अश्विनी गुप्ता की याद में प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिताए, क्वीज कंटेस्ट और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली युवा पीढी अपने अपने क्षेत्रों में अग्रणीय रहे।

75 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में जिला के 75 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। फाइनल राउंड में पांच स्कूल शाॅर्टलिस्ट किए गए, जिसमें सेंट साॅल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के विद्यार्थियों (प्रगति गर्ग और वीर मौचारी) की टीम ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर क्वीज कंटेस्ट अपने नाम किया जबकि दा गुरुकुल सेक्टर-20 पंचकूला की टीम (त्रिशा बंसल और दक्ष गोयल) और चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 की टीम (त्रिशा कोहली और अंकुशा वर्मा) क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।
7 सात सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये
विधानसभा अध्यक्ष ने पहले स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्राॅफी और द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को 5100 और 3100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भवन विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला की टीम (अक्षिता और स्वास्तिक) और हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 की टीम (अनिका शर्मा और यशिका सिहाग) को 500-500 रुपये का पहला और दूसरा सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सांवत्ना पुरस्कार देकर सम्मानित किया

राजकीय सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला की कविता और समरजीत, राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला के रचित पांडे और शिवागी पांडे, राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 पंचकूला के वंदना और नेहा, पीएम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-15 की शिवानी और नितू और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला के मयंक कुमार और पंखुडी मिश्रा को भी 500-500 रुपये का सांवत्ना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ कमलेश चैहान, ब्लू बर्ड स्कूल के निदेशक विभू भटनागर, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, हरेंद्र मलिक, रितु गोयल, मनसा देवी मंडलाध्यक्ष प्रमोद वत्स, एनडी शर्मा, सीबी गोयल, डीपी सोनी, डीपी सिंगल, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग सहित स्कूल के अध्यापकगण, बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे।