रामायण का अल्ट्रा मॉडर्न रूप है Adipurush , वनवास से अयोध्या वापसी तक की है कहानी

फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

एजेंसी
फिल्म Adipurush रिलीज होने के साथ ही सफलता के झंडे गाड़ रही है।यही नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त  चल रही है।  
30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग
आपको बताते चलें कि हिंदी वर्जन में पहले दिन के लिए लगभग 2 लाख 56 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए थे। टिकट बिक्री के हिसाब से फिल्म ने एडवांस बुकिंग की 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। एक्सपोर्ट्स का यह भी मानना है कि आदि पुरुष 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कमाई।
यह भी पढ़ें  


वनवास से अयोध्या वापसी तक की कहानी
Adipurush रामायण Ramayana पर आधारित फिल्म है। डायरेक्टर ओम  राउत Om Raut ने भगवान राम माता सीता Sita की कहानी को मॉडर्न टच दिया है। इस फिल्म में भगवान के वनवास  और अयोध्या Ayodhya वापसी तक की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी राजा दशरथ और महारानी के कई के संवाद से शुरू होती है। फिल्म में इस संवाद के बाद  राम Ram सीता और लक्ष्मण महल को छोड़कर बनवास के लिए निकल जाते हैं।  
यह भी पढ़ें

सीता का धोखे से हरण
वनवास के दौरान सुपनखा की नाक काटने की कहानी सामने आती है। इसके  प्रतिशोध में रावण साधु के रूप में आकर  धोखे से सीता Sita का हरण कर ले जाते हैं। इसके बाद राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ सीता की खोज में निकल पड़ते हैं। इस दौरान उनकी  सबरी से भी मुलाकात होती है।

इसी तरह हनुमान और सुग्रीव से मुलाकात के बाद समुद्र में सेतु का निर्माण किया जाता है। रामसेतु Ramsetu के जरिए लंका पर चढ़ाई करके तथा रावण को दंड देकर सीता को वापस लाने का कार्य करते हैं।