सोशल मीडिया पर भी हुई ट्रेंड , फिल्म देखने के बाद लोग कर रहे हैं अनुभव शेयर
एजेंसी
Adipurush फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर फिल्म की टिकट लेने वालों की लंबी लाइने देखी जा रही है। हालात यह है कि सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रहे हैं। बाहर भारी भीड़ के कारण कहीं पांव रखने तक की जगह नहीं है।
यह भी पढ़ें
हनुमान जी के लिए छोड़ी सीट
आपको बताते चलें कि डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म रिलीज से पहले थिएटर मालिकों से एक अपील की थी। इसमें उन्होंने फिल्म के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ने की बात पर जोर दिया था। ऐसे में अब अधिकतर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट खाली भी छोड़ी जा रही है। ऐसी मान्यता है कि जहां कहीं भी रामकथा होती है वहां हनुमान जी राम Ram कथा सुनने के लिए जरूर पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड
आपको बताते चलें की फिल्म आदि पुरुष Adipurush के रिलीज होने के साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह छा गई। फिल्म देखने के बाद लोग अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पांस की आ रहा है।
2 thoughts on “Adipurush Updates : सिनेमाघरों में हाउसफुल बाहर ,भीड़ इतनी की पैर रखने तक की जगह नहीं”
Comments are closed.