फिल्म का भारी विरोध , बाय काट और फिल्म को बैन करने की कर रहे हैं मांग ,बैन करने का मामला हाई कोर्ट पहुंचा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
अपने डायलॉग वगैरह को लेकर प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म Adipurush रिलीज होने के साथ ही विवादों में गिर गई। वैसे तो फिल्म की कड़ी आलोचना हो रही है। लेकिन इस बीच फिल्म को बैन करने का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।याचिका में Adipurush फिल्म के कुछ डायलॉग ,सीन और किरदारों को हटाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें
मंत्री ने भी की फिल्म को बैन करने की मांग
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष Adipurush पर बैन लगाने की डिमांड की है। मंत्री ने कुछ दृश्यों पर आपत्ति दर्ज करते हुए सोशल मीडिया के द्वारा छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल फिल्म बैन करने की मांग की। मंत्री ने कहा CM बघेल से आशा है कि श्री राम Shri Ram के ननिहाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाएंगे।
यह भी पढ़ें
लोगों की कल्पना से अलग लिख दिया होगा
इस बीच Adipurush फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है कि 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ लोगों की कल्पना से अलग लिख दिया होगा। लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों कि मैं जान नहीं पाया।
यह भी पढ़ें
अपने संवादों के पक्ष में दे सकता हूं तर्क
उन्होंने लिखा है कि मेरे लिए आपकी भावनाओं से बढ़कर और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं। लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है कि वह कुछ संवाद जो आप को आहत कर रहे हैं हम उन्हें संबोधित करेंगे और इसी सप्ताह वह फिल्म में शामिल किए जाएंगे।
One thought on “Adipurush Updates : राइटर मनोज ने लिया यू-टर्न , इसी हफ्ते करेंगे Adipurush फिल्म के डायलॉग में बदलाव”
Comments are closed.