सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम से किया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,6 अक्तूबर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना,जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर -14 पंचकूला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ ऋतु यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनकी टीम में शामिल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा की कलाकारों द्वारा आजादी के अमृत काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर एक अनुकरणीय कार्य किया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को संगीत के बारे में जानने और सुनने का मौका मिलता है।
रघुपति राघव राजा राम
कार्यक्रम में संगीत के नए वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी की खोज करने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने अपने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर क्षण को यादगार बना दिया। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम से किया। उन्होंने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी व ताल के साथ-साथ हिन्दी फिल्मी गानों की धुन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से उन्होंने सभी को संगीत की लहरियों के साथ बाँधने का काम किया।