बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान बॉलीवुड के असली किंग बन गए
एजेंसी
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दुनियाभर में भी कमाई के मामले में सबको पीछे छोडक़र नया इतिहास रचा है। जवान में शाहरुख खान डबल रोल में हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। विक्रम राठौर और आजाद की भूमिका में किंग खान जमे हैं। उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी है। फिल्म में संजय दत्त भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं।
100 करोड़ की ओपनिंग मिली
जवान ने पहले दिन की कमाई में कई रिकॉर्ड बनाए हैं । हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है। जवान की कमाई के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों को 100 करोड़ की ओपनिंग मिली है।
कमाई के कितने रिकॉर्ड बनाए
कमाई के मामले में जवान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 74.5 करोड़ की कमाई है। जवान फिल्म के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65.5 करोड़ की कमाई की है। तेलुगु वर्जन भी 3.7 करोड़ और तमिल वर्जन 5.3 करोड़ कमाने में कामयाब रही है।
ड्रीम गर्ल 2 की कमाई भी कम हो गई
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान ने वर्ल्डवाइड 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिर से दबदबा बना लिया है । ये किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इस फिल्म के बनाने में 300 करोड़ खर्च हुए हैं। जवान की रिलीज के साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की कमाई घट गई है। वहीं आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कमाई भी कम हो गई है।