The Kerala Story : हरियाणा राज्य महिला आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिखाई फिल्म

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा की अपनी बच्चियों को समाज में चल रहे षड्यंत्र व उनकी सुरक्षा के लिए यह फिल्म जरूर दिखानी चाहिए

नवराज टाइम्स
पंचकूला 10 मई :  महिला आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समाज में स्त्रियों एवं किशोरियों पर हो रही असंभावित घटनाओं से अवगत करवाने के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया के सौजन्य से राजहंस सिनेमा में “द केरला स्टोरी” फिल्म दिखाई गई।

आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने कहा की अपनी बच्चियों को समाज में चल रहे षड्यंत्र से अवगत  करवाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए यह फिल्म जरूर दिखानी चाहिए, किस प्रकार षड्यंत्रकारी और व्यभिचारीओं द्वारा बच्चियों का ब्रेनवाश करके उनका धर्म परिवर्तन करवा कर गलत काम में धकेला जाता है। यह कार्य  केवल एक आदमी या एक गिरोह का नहीं है बल्कि इसमें बहुत लंबी कड़ी होती है  जिसकी थाह पाना मुश्किल है ।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपने बच्चों के अंदर अपने धर्म की विस्तृत जानकारी और अच्छे संस्कार प्रदान करने चाहिए,ताकि समाज में फैली इस कुरीति से अपना बचाव कर सके। महिला आयोग ने राज्य सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की अपील की है l

One thought on “The Kerala Story : हरियाणा राज्य महिला आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिखाई फिल्म

Comments are closed.