गोधरा कांड पर बनी फिल्म, गोधरा : एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टिजर SM पर किया जा रहा पसंद

टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे को दिखाया गया है

एजेंसी
गुजरात के गोधरा कांड के 21 साल बीतने के बाद अब दोबारा गोधरा कांड शुर्खियों में आ गया है। दरअसल वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। हालांकि इससे पहले गोधरा कांड की पृष्ठभुमि पर परजानिया,चांद बुझ गया तथा फिराक जैसी फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन 21 साल पहले की घटना को दर्शकों के सामने लाने के लिए बनाई जाने वाली फिल्म गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का निर्देशन एम.के. शिवाक्ष ने किया है। इस फिल्म का निमार्ण रामकुमार पाल और बी.जे. पुरोहित द्वारा किया जा रहा है।    
यह भी पढ़ें

1 मिनट और 11 सेकेंड का टीजर

गोधरा कांड पर बनी एक और फिल्म, गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टीजर जारी
साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 21 साल बाद इस घटना पर एक और फिल्म गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी  बनने जा रही है। निर्माताओं ने फिल्म एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा का टीजर अब रिलीज कर दिया है। 1 मिनट और 11 सेकेंड के इस टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे को दिखाया गया है।

चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टीजर में बताया गया है कि फिल्म ‘सच्ची घटनाओं पर आधारित’ है और साबरमती एक्सप्रेस पर हुए हमले की सच्चाई बताती है। टीज़र में आधिकारिक नोट में लिखा है, यह फिल्म बहुत मेहनत और पांच साल के शोध के बाद बनाई गई है। इस फिल्म के लिए रिसर्च के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिन्हें सबूत के साथ फिल्म में बखूबी पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें

गोधरा कांड की सच्चाई क्या थी
गोधरा दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म दंगों के कारणों की गहराई से पड़ताल करने का वादा करती है।निर्माता फिल्म के माध्यम से यह उजागर करने की कोशिश कर रही हैं कि इस कांड के बाद कई दंगे भी हुए। गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा कांड की जांच के लिए गठित नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि गोधरा कांड की सच्चाई क्या थी और गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड के पीछे की कहानी क्या है। एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी,हालांकि फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। बता दें 27 फरवरी,2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी।