प्रथम महिला प्रधान रजवंत कौर ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया
By. अंकित शर्मा
कुरुक्षेत्र,12 दिसंबर। यूथ ब्लड डोनेशन सोसाइटी द्वारा गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर 18 दिवसीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का पांचवें दिन ब्रह्मा सरोवर कुरुक्षेत्र के प्रांगण में आयोजित किया गया है,जिसमें मुख्य अतिथि कुवि कुटिया की प्रथम महिला प्रधान रजवंत कौर ने पहुंचकर रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
जरूरतमंद लोगों की सहायता
कुटिया प्रधान रजवंत कौर ने कहा कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है। साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी पिछले कई सालों से रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है।
जिंदगी की डोर रक्त की कमी से
यूथ डोनेशन सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद पाल ने आए अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष विनोदपाल ने कहा कि बताया कि आजकल कुछ अस्पतालों में रक्त बहुत कमी है। रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। विनोद पाल के साथ मिलकर काफी संख्या में संस्थान समाजिक कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. रमा, अध्यक्ष सतीश पंचाल, ओम, मोनिका, देवेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र ग्रोवर, सचिन पाल आदि मौजूद थे।