जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाईयां डब्ल्यूएचओ, जीएमपी सर्टिफाईड है और ब्रांडेड दवाईयों की तरह पूरी तरह कारगर-विधानसभा अध्यक्ष
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव हरीपुर सेक्टर-4 पंचकूला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केंद्र के शुरू होने से इस सेक्टर के साथ साथ पंचकूलावासियों विशेषकर गरीब लोगों को मार्केंट रेट से काफी कम कीमत पर जैनरिक दवाईयां और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जिला में 5 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है और 25 औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि आज हरीपुर सेक्टर-4 में खोला गया औषधि केंद्र पंचकूला शहर का दूसरा जन औषधि केंद्र है। इसके अलावा सेक्टर-6 पंचकूला में जन औषधि केंद्र संचालित है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि लोग रियायती दरों पर उपलब्ध जैनरिक दवाईयों का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोगों में धारणा होती है कि सस्ती चीज कारगर नहीं होती। इस धारणा को बदलने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये कि जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाईयां मार्केंट में मिलने वाली ब्रांडिड दवाईयों की तरह कारगर है और मार्केंट रेट के काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के नोडल अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूरे भारत में 9300 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं और हरियाणा राज्य में 232 जन औषधि केंद्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। जन औषधि केंद्रों पर 1800 तरह की दवाइयां, 200 से अधिक तरह के सर्जिकल उपकरण मार्केट से 50 से 90 प्रतिशत की कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाती। इन दवाइयों में हर्ट, बीपी, कैंसर, गैस्ट्रिक व एंटीबायोटिक सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होती हैं और यह सारी दवाइयां डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफाइड हैं। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में महिलाओं के लिए एक विशेष प्रकार का सैनिटरी नैपकिन जोकि 1 रुपये का एक पैड आम पब्लिक को जन औषधि केंद्र के माध्यम से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में सुगम एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपने नजदीकी जन औषधि केंद्र की लोकेशन, पता और काॅन्टेक्ट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव राजेंद्र नोनिवाल, मेडिकल सेल पंचकूला के संयोजक आशीष गुलेरिया, सुदेश गुप्ता, चंडीगढ़ मेडिकल सैल के संयोजक प्रिंस, विचित्र ऋषि, अंजू लठवाल और विवेक राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।