मेडिकल कैंप और फोगिंग का काम तेज़
राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,16 जुलाई। हरियाणा में बरसाती पानी के कारण कोई बीमारी न फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
मेडिकल-कैंप लगाए जा रहे हैं
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जल जनित रोग और वेक्टर जनित रोग के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। विभाग की टीमें सफ़ाई तथा अन्य सतर्कता बरतने की सलाह दे रही हैं। मेडिकल-कैंप लगाए जा रहे हैं और दवाई वितरित की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित लोगों को ORS के पैकेट, क्लोरीन की टेबलेट वितरित की जा रही है।
कैम्प में 7841 मरीजों की जांच की
उन्होंने15 जुलाई तक की रिपोर्ट देते हुए बताया कि राज्य में अभी तक बाढ़ से 477 गांव तथा शहरी क्षेत्र के 32 वार्ड प्रभावित हुए हैं। मेडिकल-कैम्प में टीम द्वारा 354 गांवों और शहरी क्षेत्र के 36 वार्डों की विजिट की गई। इन मेडिकल-कैम्प में 7841 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा , 29 गांवों ,वार्डों में फॉगिंग की गई है।
यह भी पढ़ें
हेल्थ विभाग ने दुकानदारों को सम्मान ढक कर रखने के लिए निर्देश,लार्वा मिलने पर नोटिस भी किए जारी
रेवाड़ी के बावल में दिसंबर तक 150 बेड का ESI अस्पताल का उद्घाटन :डा. बनवारी लाल