हेल्थ विभाग ने दुकानदारों को सम्मान ढक कर रखने के लिए निर्देश,लार्वा मिलने पर नोटिस भी किए जारी

हेल्थ विभाग की तरफ से पिंजौर में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पिंजौर,14 जुलाई। प्रवर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राजेश ख्यालिया के निर्देशानुसार तथा बलवंत सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक के सुपरविजन में डेंगू के मच्छरों से बचाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।  इसी अभियान के तहत आज पिंजौर के चौड़ा चौक ,कबीर पंथी मोहल्ला, वैरागी मोहल्ला, गुरुद्वारा रोड़़ व  मेन बाजार सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों को जागरूक किया गया। 

मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस भी दिए

इस दौरान लोगों को एंटी डेंगू मास से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस बारे में  पिंजौर के सरकारी अस्पताल से बताया गया कि आज मच्छर का लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस भी दिए गए। इस अवसर पर लोगों को बरसात में पानी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए सूचित किया गया। मेन बाजार पिंजौर में सभी दुकानदारों को खाने पीने का सामान ढक कर रखने तथा सफाई रखने के लिए कहा गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

मलेरिया के मौसम में पानी के कीड़े व्यक्ति के लिए हो सकते हैं जानलेवा साबित,जरूर पढ़े

उच्च रक्तचाप दुनिया भर में मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक

रेवाड़ी के बावल में दिसंबर तक 150 बेड का ESI अस्पताल का उद्घाटन :डा. बनवारी लाल