लोगों को अपने घरों में सप्ताह भर से ज्यादा पानी स्टोर न करने की दी सलाह
नवराज टाइम
पिंजौर,28 मई। अर्बन पॉलीक्लिनिक की तरफ से परवर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी राजेश ख्यालिया के दिशा निर्देश अनुसार आज मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें
पड़ोस के 40 घरों की ले जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य निरीक्षक बलवंत सिंह की देखरेख में आज पार्षदों, पंच, सरपंचों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से विश्वकर्मा कॉलोनी, सैनी मोहल्ला,बैरागी मोहल्ला, सूरजपुर सुभाष नगर सहित कई अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। अर्बन पॉलीक्लिनिक की तरफ से बताया गया कि पार्षदों सरपंचों पंचों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से आह्वान किया गया कि वह अपने आस-पड़ोस के 40 घरों की जिम्मेदारी लेकर वहां साफ सफाई और पानी इकट्ठा न होने दे ।
यह भी पढ़ें
घातक बीमारी से बच सकते हैं
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया आज लोगों को बताया गया कि सप्ताह भर से ज्यादा पानी को स्टोर ना करें, ताकि पानी में लार्वा ना बन सके। लोगों के घरों में लारवा नहीं बनेगा तो सभी लोग डेंगू जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं। विभाग की तरफ से जून माह को एंटी मलेरिया तथा जुलाई माह को एंटी डेंगू मास के रूप में मनाया जाएगा।