होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति सुरक्षित, किफायती, प्रभावशाली तथा दुष्प्रभाव रहित है
नन्द सिंगला
रायपुररानी,15 मई। बढती उम्र में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। इस बारे में सीएचसी शहजादपुर में कार्यरत होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पल्लवी राणा ने कहा कि बुजुर्गो के लिए होम्योपैथी कारगर है। वृद्धावस्था के दौरान आने वाली रोजाना की तकलीफों के निदान में बिना किसी दुष्प्रभाव के होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति कारगर है। उन्होंने बताया कि बढती उम्र में होम्योपैथी का संग जीवन में उमंग लाता है।
यह भी पढ़ें
डॉ. पल्लवी राणा का कहना है कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति सुरक्षित, किफायती, प्रभावशाली तथा दुष्प्रभाव रहित है। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग, उच्च रक्त चाप,अनिद्र रोग,नेत्र विकार,भूलने की बीमारी, बहरापन, ऑस्टययोपोसिस (हड्डियों का देखभाल होना), मधुमेह, मूत्र असंयम जैसे रोगों के निदान में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति मदद करती है।
One thought on “Homeopathic : बढती उम्र में होम्योपैथी का संग जीवन में लाता है उमंग-डॉ. पल्लवी राणा”
Comments are closed.