व्हाइट हाउस में मैमोग्राफी टेस्ट शिविर का हुआ आयोजन, जल्द लगेगा हार्ट चेकअप कैंप  

 समाजसेवी संतराम शर्मा ने कहा, कैंप में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग 

 नवराज टाइम्स नेटवर्क 

पिंजौर,7  मई ।  रविवार को गुरु का लंगर चंडीगढ़ द्वारा वाइट हाउस पिंजौर के सहयोग से महिलाओं के लिए मेमोग्राफी टैस्ट व सभी के लिए बॉन डेन्सटी टैस्ट का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें 40 महिलाओं का मेमोग्राफी और बाकी 150 लोगों का बॉन डेन्सटी टैस्ट किए गए। इस मौके पर इनर व्हील क्लब द्वारा भी सहयोग किया गया। वाइट हाउस के एमडी एंव समाजसेवी संतराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में पहली बार महिलाओं के लिए मेमोग्राफी टैस्ट का निशुल्क कैम्प लगाया गया है यह कैम्प का सफल आयोजन गुरु का लंगर चंडीगढ़ के सरदार हरजीत सिंह सबरवाल के अहम योगदान से सफल हो पाया है। 

शर्मा ने कहा कि उन्होंने सबरवाल  से बात की है जल्द ही वाइट हाउस में हार्ट और आंखों का भी निशुल्क कैम्प लगाएंगे। मेमोग्राफी टैस्ट बाहर बहुत ज्यादा महंगा होने के कारण  अधिकतर महिलाएं इसे करवा नहीं पाती, डाक्टर की सलाह के मुताबिक महिलाओं को साल में यह टैस्ट जरूर करवाना चाहिए। 

  कैम्प के  लिए संतराम शर्मा ने गुरु का लंगर चंडीगढ़ के हरजीत सिंह सबरवाल का धन्यवाद किया। इस मौके पर पार्षद संजीव कौशल, प्रितपाल, योगेंद्र शर्मा, सिमरप्रित सिंह गुरमीत सिंह मित्ता, इनर व्हील क्लब की रेखा थापर, गुलशन गांधी और सोनिया गुप्ता आदि भी मौजूद रही।

यह भी पढ़े