शिक्षा, पंचायती राज और बाल विकास विभाग मिलकर सफल बनायें मिशन इंद्रधनुष : DC
By. हेमंत चौहान
नाहन,5 सितम्बर। मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी इंटैनसिफाइड मिशन इंद्रधनुष-द्वितीय चरण, यू विन पोर्टल, एम.आर. एलेमिनेशन तथा रूटीन इम्यूनाइजेशन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि आगामी 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक सिरमौर जिला में मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण में छूटे हुए सभी 0-5 साल तक के बच्चे को बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन्हें कवर किया जा सके।
मिशन इंद्र धनुष तीन चरणों में
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिरमौर जिला के 6 स्वास्थ्य खंडों में 109 सत्रों में 1741 बच्चों तथा 439 गर्भधात्री माताओं का टीकारण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्र धनुष तीन चरणों में चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण का आयोजन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक किया गया, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक जबकि तीसरा 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा। उपायुक्त ने शिक्षा, बाल विकास और पंचायती राज विभागों से आग्रह किया कि मिशन इंद्र धनुष को सफल बनाने के लिए सभी मिलजुलकर कार्य करें।
अधिकारी उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीषा अग्रवाल स्वास्थ्य और शिक्षा व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।