दवाओं के उपयोग की मात्रा से संबंधित एक स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स भी तैयार करने के निर्देश
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,11 जुलाई। हरियाणा में अब नशा मुक्ति केन्द्रों पर सरकार का डंडा दोबारा चलने वाला है। प्रदेश में अधिक्तर नशा मुक्ति केन्द्र नियमों के विरूद्व कार्य कर रहे हैं। यही नहीं बड़ी संख्या में नशा मुक्ति केन्द्रों के संचालक केन्द्रों में नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। ऐसे संचालकों की अब खैर नहीं है।
नशा मुक्ति केन्द्रों पर सरकार की पैनी नजर
प्रदेश में नशा के अवैध कारोबार और इसके बढ़ते चलन को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। सरकार ने नशा पर रोक लगाने के लिए अब बडा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत न केवल नशा की मांग व आपूर्ति की श्रंखला को तोडने का कार्य होगा,बल्कि नशा मुक्ति केन्द्रों पर भी सरकार की पैनी नजर रहेगी। नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नशा पीड़ितों के ईलाज के लिए भी दवाओं के उपयोग की मात्रा से संबंधित एक स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स भी तैयार करने के निर्देश दिए।
ड्रग एब्यूसिग मॉनिटरिंग होगा सिस्टम तैयार
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए ड्रग की आपूर्ति और मांग की श्रृंखला को तोड़ने के लिए ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मुख्य सचिव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाने या नशे की दवाओं का दुरुपयोग करने वाले केंद्रों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं । नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए विभाग द्वारा ड्रग एब्यूसिग मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा।
स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स तैयार करने के निर्देश
उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों की संपत्ति को अटैच करने की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ड्रग ओवरडोज से होने वाली मृत्यु के पोस्टमार्टम से संबंधित विशेष मानक संचालन प्रक्रिया जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नशा पीड़ितों के ईलाज के लिए दवाओं के उपयोग की मात्रा से संबंधित एक स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स तैयार करने के निर्देश दिए।
नशा मुक्ति केंद्रों के लाइसेंस किए गए रद्द
उन्होंने बताया गया कि सेवा विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2 नशा मुक्ति केंद्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है। इसके अलावा 3 अन्य मामलों में कार्रवाई की जा रही है। पंचकूला में भी एक नशा मुक्ति केंद्र पर औचक निरीक्षण किया गया था, जहां पर अनियमितताएं पाई गई। इस मामले में FIR भी दर्ज करके लोगों को गिरफ्तार किया गया व केंद्र का लाइसेंस भी रद्द किया गया। हिसार में भी अनियमितता पाए जाने पर नशा मुक्ति केंद्र का लाइसेंस रद्द किया गया।
स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी भी उपस्थित
बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, महानिदेशक जेल, मोहम्मद अकील और एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ,हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें