Panchkula DC और ADC ने कोविड से निपटने के लिये की गई मॉक ड्रिल का लिया जायजा

उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

नन्द सिंगला 
पंचकूला, 10 अप्रैल- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मरीजों की दिये जा रहे प्राथमिक उपचार से संबंधित मॉक ड्रिल का जायजा लिया। उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, कोविड बैड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से कोविड से जागरूक रहने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश-मास्क पहनना, सैनीटाईजर का प्रयोग करना, भीड़-भाड़ में जाने से बचना, समय-समय पर हाथ धोना इत्यादि की पालना करने की अपील की।
उन्होंने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड रोगियों के लिए किए गए प्रबंधों पर संतुष्टि जताई और सिविल सर्जन को अपनी पूरी टीम के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिये।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को बताया कि सिविल अस्पताल में 300 बैड हैं जिसमें से 200 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 124 डॉक्टर अस्पताल में कार्यरत हैं और रोगियों का अच्छे से इलाज करने के लिए 206 नर्स और 200 पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत हैं। जिला में इस समय कोविड के 232 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कल अस्पताल में लगभग 700 मरीजों के कोविड टेस्ट किए गए और अस्पताल में लगभग 2000 कोविड मरीजों की जांच करने की क्षमता है।
इस अवसर पर पीएमओ डाॅ. उमेश मोदी, कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेश डीएसओ,  कोविड इंचार्ज सीएच पंचकूला डाॅ.अर्चना अग्रवाल और अन्य डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।


अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आज पारस अस्पताल में आयोजित माॅक ड्रिल में लिया हिस्सा

अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आज पंचकूला के पारस अस्पताल में कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा इस दिशा में अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रबंधों का जायजा लिया।
उप सिविल सर्जन डॉ विकास गुप्ता की अध्यक्षता में इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अस्पताल में कोविड बेडों की संख्या, ऑक्सीजन, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा अस्पताल का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया।
इसके अलावा एसडीएम (ना0) पंचकूला  ममता शर्मा ने ओजस अस्पताल पंचकूला में आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने की। इसके अलावा नगराधीश गौरव चौहान ने अल्केमिस्ट अस्पताल में आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा अस्पताल में उपलब्ध प्रबंधों का जायजा लिया। इस मॉक ड्रिल की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डाॅ.अरुण दीप सिंह ने की।