जनऔषधि स्टोर से दवाईयों पर 50 से 90 प्रतिशत तक करें छूट प्राप्त
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 7 मार्च। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने जनऔषधि दिवस के अवसर पर सैक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनऔषधि स्टोर का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद ने जिलावासियों से जनऔषधि स्टोर से दवाईयां लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ व बचत लेेने की अपील की। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित रही।
स्वस्थ नागरिकों के साथ ही उन्नति
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि जनऔषधि परियोजना का उदेश्य देश के गरीब व जरूरतंद व्यक्तियों तक सस्ती व गुणवत्तापूरक दवाईयां पहंुचाकर उनको सस्ता ईलाज उपलब्ध करवाना है। उन्होने बताया कि जनऔषधि स्टोर से 50 से 90 प्रतिशत तक दवाईयों पर छूट प्राप्त कर धन की बचत की जा सकती हैं। उन्होने कहा कि कोई भी देश स्वस्थ नागरिकों के साथ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। उन्होने कहा कि जिले के दूर दराज वाले क्षेत्र में भी जनऔषधि स्टोर खोलने की सरकार की मंशा है ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को अपने पास के स्टोर से सस्ती व गुणवत्तापूरक दवाईयों का लाभ मिल सके।
स्वच्छता और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान
सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जनऔष्धि केंद्र गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। कई बार गरीब मरीज मंहगी दवाईयों के कारण अपना ईलाज नही करवा पा रहे थे। उन्होने बताया कि डायबटिज, ह्दय रोग, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाईयां, सस्ती और अच्छी दवाईयां ब्रांडेड दवाईयों की तुलना में जैनरिक दवाईयां 50 से 90 प्रतिशत तक कम दामों में उपलब्ध हैं, महिलाओं के लिए सैनेटरी नैपकिन एक रूपये प्रति पैड उपलब्ध है, जिससे महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के चैयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी के जिला प्रधान दीपक शर्मा, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष बंतो कटारिया,बीजेपी की वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, बीजेपी की वरिष्ठ नेता रंजिता मेहता, उद्योगपति सी बी गोयल, मंडल अध्यक्ष परमजीत कौर, एमडीसी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, पाषर्द नरेंद्र लुबाना, सोनू बिडला, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, जिला अध्यापक प्रकोष्ठ से चमन कौशिक, सुदेश बिडला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।