स्वास्थ्य सचिव आर० राजेश ने हरिद्वार पहुँच सरकारी अस्पतालो का दौरा किया
By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार,9 सितम्बर। उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अभी तक लगभग 1005 डेंगू के मरीज सामने आए है, जिसमें से 12 की मौत की खबर है।
जिला चिकित्सालय का निरक्षण किया
धर्म नगरी हरिद्वार की बात करें तो यहां पर भी डेंगू का डंक लोगों को डरा रहा है। जिले में भी डेंगू के 165 मामले सामने आए हैं। हालात से निपटने का लिए जिले के सरकारी अस्पताल कितने तैयार है और मरीजो को दी जा रही सुविधाओं का निरक्षण के लिए स्वास्थ्य सचिव आर० राजेश ने हरिद्वार पहुँच सरकारी अस्पतालो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जिला चिकित्सालय का निरक्षण किया।
अस्पताल के डॉक्टरों ओर स्टाफ की मेहनत
उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर० राजेश ने शनिवार को हरिद्वार में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज हरिद्वार के जिला अस्पतालों में दौरा किया, जिस दौरान उनके द्वारा सरकार द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किया जा रहे मैनेजमेंट का मौका मुआयना किया गया। स्वास्थ्य सचिव द्वारा मरीजों से बात भी की गई। उन्होंने बताया कि मरीज जब अस्पताल में एडमिट हुए तब उनके प्लेटलेट्स काफी कम थी जिसमे अस्पताल के डॉक्टरों ओर स्टाफ की मेहनत से सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक लगभग 1005 डेंगू के मरीज सामने आए है, जिसमें से 12 की मौत की खबर है।
यह भी देखें