इस अवसर पर डॉ0 सोही ने स्वस्थ दांत बनाए रखने के लिए जानकारी प्रदान की
नन्द सिंगला
पंचकूला,6 मई – पंचकुला जिला सत्र न्यायालय परिसर के बार रूम में जिला बार एसोसिएशन पंचकुला के सहयोग से सुखमनी डेंटल कॉलेज डेराबस्सी के द्वारा दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर आयोजन किया गया । इस अवसर पर वकीलों के अलावा बाहर से आने वाले लोगों के दांतों का निरिक्षण किया गया और उन्हें अपने दांतों की साफ़ सफाई नियमित रूप से करवाते रहने की सलाह दी गई ।
इस अवसर पर कॉलेज के दंत चिकित्सक विभाग के प्रभारी डॉ0 रमनदीप कौर सोही ने स्वस्थ दांत बनाए रखने के लिए जानकरी भी दी । उन्होंने कहा कि यदि हमारे दांत सुन्दर व स्वस्थ नहीं होंगे तो हमे अपने आप पर शर्मिंदगी महसूस होने लगती है । जब भी हम आपस में कही भी किसी कार्यक्रम में होते है ।
उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपने दांतों की और विशेष ध्यान नहीं देते हैं, जिस कारण उन्हें बाद में गंभीर बीमारी से जूझना पड़ता है | उन्होंने कहा कि दांतों की समय पर उपचार करवाते रहते है तो कभी भी दांत खराब नहीं होंगे । इस शिविर के दौरान कॉलेज के दंत चिकित्सक डॉ0 तन्वी भारद्वाज ने कहा कि दांत हमारे शरीर का विशेष हिस्सा है ।
इस शिविर के दौरान दंत चिकित्सक प्रशिक्षु शिवांगी, रिधिमा, प्राक्षी, कोमल , ख़ुशी , कुलवीर कौर, किरण, अभिषेक, हिना , विपुल, सरांश, सोनम , स्टेंसी, हिमांशु ने दांतों का निरिक्षण किया और जानकारी दिए ।
One thought on “सुखमनी डेंटल कॉलेज ने न्यायालय परिसर पंचकुला में लगाया दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर”
Comments are closed.