राज्यपाल ने किया सर्वोदय अस्पताल में उन्नत पैथोलॉजी और लैब सर्विसेज विभाग लॉन्च

कहा, मुझे भरोसा है कि यह निश्चित रूप से हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा में सुधार करेगी

नवराज टाइम्स नेटवर्क

फरीदाबाद,10 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्थानीय सेक्टर 8 में  सर्वोदय हॉस्पिटल में  शहर का सबसे उन्नत पैथोलॉजी और लैब सर्विसेज विभाग लॉन्च किया। इस उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल के साथ डीसी फरीदाबाद विक्रम सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल, सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, सर्वोदय हेल्थकेयर अंशू गुप्ता और डॉ. दीपिका परवान उपस्थिति रही।

लैब सटीक और समय पर निदान को सक्षम

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पहले विशेष जांचों के लिए मरीजों को दिल्ली में लैब का रुख करना पड़ता था। परन्तु अब यह उन्नत लैब निस्संदेह सटीक और समय पर निदान को सक्षम करके स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। यह अत्याधुनिक लैब एक नया मापदंड स्थापित करती है और मुझे भरोसा है कि यह निश्चित रूप से हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा में सुधार करेगी।

नया जीवन भी प्रदान करते है

उन्होंने कहा कि स्वच्छ मन और स्वस्थ शरीर में परमात्मा का वास होता है। मनुष्य को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत और सजग रहना चाहिए। उन्होंने ने आपसी संवाद के दौरान कहा कि हमारे समाज में डॉक्टर्स को सृष्टि के रचियता के बाद भगवान का ही स्वरूप समझा जाता है। क्योकि डॉक्टर्स ही बीमारी से ग्रस्त मनुष्य का बेहतरीन इलाज करके न केवल उन्हें स्वास्थ्य लाभ बल्कि नया जीवन भी प्रदान करते है। 

मरीज की आवश्यकता अनुरूप प्रभावी उपचार करेंगे

सर्वोदय हेल्थ केयर फरीदाबाद के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्यपाल को बताया कि हेल्थकेयर में हम हमेशा लोगों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं लाने का प्रयास करते हैं। लैब सर्विसेज में अत्याधुनिक तकनीक और बहु-विषयक एप्रोच से हम मरीज की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रभावी उपचार प्रदान कर सकेंगे। हमारा प्रयास है कि हम उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के इस नए युग को अपनाकर स्वस्थ और समृद्ध समुदाय के निर्माण की दिशा में काम करते रहे। उन्होंने कहा कि सर्वोदय हॉस्पिटल के परिसर में स्थित यह एडवांस्ड लैब सबसे उन्नत उपकरणों के साथ कुशल हिस्टोपैथोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट,माइक्रोबायोलॉजिस्ट, हेमेटोलॉजिस्ट और अन्य डॉक्टरों से सुसज्जित है।

यह भी पढ़ें