प्रयोग फाउंडेशन ने लगाया डेंटल चेकअप कैंप
नंद सिंगला
पंचकूला। प्रयाग फाउंडेशन के द्वारा गांव मनकटबरा में डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया,जिसमें अनेक लोगों ने कैंप में पहुंच कर अपने दांतों का चेकअप करवाया। कैंप में मानकटबरा व रूडक़ी के 147 लोगो की कैप के दौरान जांच की गई। पंचकूला की समाज सेविका नीरू अग्रवाल की तरफ से सभी लोगो को मुफ्त ब्रश व पेस्ट वितरित किये गए।
इस दौरान प्राइवेट डेंटल प्रैक्टिशनर एसो. के प्रतिनिधी डा. सैकट चक्रवर्ती ने कहा कि वैसे तो शरीर का हर हिस्सा एवं अंग महत्वपूर्ण है,लेकिन दांतों का जीवन में अहम रोल माना जाता है। दांतों की बीमारी कभी भी और किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को दांतों के स्वास्थ्य के बारे में टिप्स देते हुए कहा कि हम दांतों से जितना काम करते हैं,उतनी उनकी देखभाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर दांतों की नियमित देखरेख करें तो लंबे समय तक दांत स्वस्थ रह सकते हैं।
प्रयोग फाउंडेशन के सलाहकार अमित बंसल ने बताया कि प्रोजेक्ट स्माईल के तहत अब तक करीब नौ हजार लोगों के दांतों की जांच की जा चुकी है। भविष्य में रायपुररानी व बरवाला ब्लाक के अन्य गावों में भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे। कैंप में विशेष रूप से पहुंचे गांव के सरपंच दविंदर वालिया ने डॉक्टर हिमांशु, आयुषी, तान्या चोपड़ा, रजत कपूर, जिया व डॉक्टर तेजस्वी तथा गाँव की सर्वाधिक पढ़ी लिखी लडक़ी रेखा की प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से महिला विंग की अध्यक्ष सीमा गुप्ता, नवनीत शर्मा के अलावा गांव के प्रतिनिधि हरिचंद, मुख्तयार सिंह, ओम प्रकाश, चमन लाल, प्रदीप वालिया समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
One thought on “दांतों की बीमारी की नहीं होती कोई उम्र : डा. चक्रवर्ती”
Comments are closed.