भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू में जवान को दिया योग प्रशिक्षण

3 मई से 30 मई तक प्रथम योग प्रशिक्षक कोर्स संचालित किया गया, जिसका आज समापन हुआ

नवराज टाइम्स
पंचकूला, 30 मई- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा योग आयोग के सौजन्य से 3 मई से 30 मई तक प्रथम योग प्रशिक्षक कोर्स संचालित किया गया, जिसका आज समापन हुआ।

यह भी पढ़ें


कोर्स के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा शटकर्म,सूक्ष्म व्यायाम, स्थूल व्यायाम,आसन,प्राणायाम,मेडिटेशन,मुद्राएं इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। कोर्स के दौरान में प्रशिक्षणार्थियों को अपने तैनाती स्थल पर योग के द्वारा अपने आपको निरोग रखने एवं योग क्रियाओं के तहत अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।

अपने आप को फिट रख सकते है
हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने कोर्स समापन के अवसर पर बताया कि हमारा उद्देश्य है कि योग के द्वारा सभी जवान फिट रहे। जवान अपने आप को योग के द्वारा स्वस्थ रखें एवं अति दुर्गम क्षेत्रों में आसन एवं प्राणायाम के द्वारा अपने आप को फिट रख सकते है। उन्होंने महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन की सराहना करते हुए बताया कि महानिरीक्षक बीटीसी के प्रयास से यह प्रशिक्षण कोर्स संभव हो पाया है,जिससे बल के सदस्य हमेशा लाभान्वित होते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से शोध का कार्य भी किया जा रहा है,जिससे यह प्रमाणित किया जाएगा कि योग अपनाने से जवानों पर क्या प्रभाव पड़ा।

यह भी पढ़ें

प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
कोर्स हरियाणा योग आयोग एवं ITBP के संयुक्त प्रयास से कोर्स चलाया गया। हरियाणा योग आयोग के योग प्रशिक्षक कु. प्रियंका , सुनील कुमार शर्मा , समिता अहुजा एवं  मनीषा द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के कुल 65 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोर्स में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों को डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग एवं ब्रिगेडियर गुरिंदर पाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक द्वारा योगा प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर एंड योगासन स्पोर्ट्स लेवल-1 ट्रेनर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें


इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिंदर पाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, सुनील कांडपाल सेनानी प्रशिक्षण, डा० हरीश चन्द्र, रजिस्ट्रार हरियाणा योग आयोग,अधिकारी गण एवं कोर्स में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।