तीन दिन प्रातः 6 से 7:30 बजे तक किया जायेगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नवराज टाइम्स
पंचकूला,29मई- आज सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया।आज लगभग 200 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, पी०टी०आई० और डी०पी०ई० ने भाग लिया। इस योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल, प्रशिक्षका अंजली कौशिक एवं योग सहायक रविन्द्र द्वारा करवाया गया।
यह भी पढ़ें
देवीलाल खेल स्टेडियम में योग प्रशिक्षण
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा० दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर प्रशिक्षण शिविर 29 मई से 31 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, पी०टी०आई० और डी०पी०ई० को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एंव प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
3 thoughts on “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में योग का कराया गया अभ्यास”
Comments are closed.