International Yoga Day 2023 |  केदारनाथ धाम में  हर घर आंगन योग थीम पर कार्यक्रम आयोजित  

स्वस्थ जीवन के लिए सभी को योग करना जरूरी

अनिल सती
रुद्रप्रयाग/ देहरादून,21 जून ।  बाबा केदारनाथ धाम भीमशिला परिसर में विधायक केदारनाथ में नगर पंचायत केदारनाथ देवप्रकाश सेमवाल अध्यक्ष शैला रानी रावत की अध्यक्षता में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया।

आज पूरा विश्व योगमय हुआ
इस अवसर पर अध्यक्ष कहा कि आज हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन है कि हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ की पावन धरती में योग करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि PM Modi  प्रेरणा से आज पूरा विश्व योगमय हुआ है। पूरे जनपद में योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को योग करना जरूरी है।

पावन पवित्र स्थान में योग कार्यक्रम

इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. भरत सिंह ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हर घर आंगन थीम पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जनपद के आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज केदारनाथ धाम के पावन पवित्र स्थान में योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। उन्होंने योग कार्यक्रम में शामिल हुए तीर्थ यात्रियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जवानों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल अधिकारी योग कार्यक्रम डाॅ. वीरेंद्र पुरोहित द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें

हर घर आंगन योग कार्यक्रम
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के ग्राम पंचायतों में भी हर घर आंगन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा यात्रा मार्ग में तैनात NDRF , SDRF, DDRF , पुलिस बल, वाईएमएफ, होमगार्ड व PRD  के जवानों ने अपने-अपने कार्यस्थल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें