YOGA : अंतरराष्ट्रीय योगा डे के लिए हुई पायलट रिहर्सल,टाउन पार्क से निकली योग मैराथन

पंचकूला में 21 जून को उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

नवराज न्यूज़ नेटवर्क

पंचकुला,19 जून – पंचकुला में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस International Yoga के उपलक्ष्य में आज पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। टाउन पार्क में सुबह 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया। ADC वर्षा खनगवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन महिला थाना की तरफ से टाउन पार्क से होकर परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें

योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर-5 Panchkula में किया जाएगा।  उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  पायलट रिहर्सल में ADC वर्षा खनगवाल, SDM ममता शर्मा, CTM राजेश पूनिया सहित विभागों के अधिकारियों , कर्मचारियों, पतंजलि योग Yoga समिति,योग संस्थाओ से सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास में भाग लिया।

यह भी पढ़ें

Yoga का मतलब मन को शरीर से जोड़ना

रिहर्सल में बताया गया कि मन की एकाग्रता को बनाए रखने के लिए योग जरूरी है। यहां से संकल्प लेना है कि योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। योग Yoga का मतलब मन को शरीर से जोड़ना है। रिहर्सल के दौरान योग Yoga प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन करवाए।