9 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद अब रेवाड़ी में एम्स के निर्माण कार्य शुरू करने की सभी तैयारियां हुई पूरी
अरुण निशाना
रेवाड़ी/ नई दिल्ली,13 मई। दक्षिण हरियाणा सहित प्रदेशभर के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि रेवाड़ी में करीब 9 वर्षो के लम्बे अंतराल के बाद अब ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( एम्स )बनने का रास्ता साफ हो गया है। एम्स के बनने से न केवल हरियाणा बल्कि साथ लगते राजस्थान के लोगों को भी लाभ होगा और दिल्ली एम्स पर भी बोझ कम होगा। रेवाड़ी में बनने वाला एम्स युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें
रजिस्ट्री एम्स के नाम हुई
एम्स के निर्माण कार्य के शुरू होने में जो सबसे बड़ी रुकावट जमीन से संबंधित मानी जा रही थी,जिससे लोगों को करीब 9 वर्षों तक इंतजार करना पड़ा। लेकिन पिछले दिनों एम्स से जुड़ी जमीन की रजिस्ट्री होने के साथ साथ एम्स के निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गई है और अब इसके शिलान्यास की तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी देखें
मंत्री ने कि मुलाकात
जानकारों के मुताबिक हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मुलाकात करके रेवाड़ी में बनने वाले एम्स परिसर में बीएससी,नर्सिंग कॉलेज,फार्मेसी कॉलेज और फिजियोथेरेपी भी शुरू करवाने को लेकर चर्चा की है और केंद्रीय मंत्री ने इस पर अपनी सहमती भी दी है।
यह भी पढ़ें
शिलान्यास का जल्द होगा ऐलान
रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के निर्माण की सरकार ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब आने वाले समय में कभी भी इसके शिलान्यास की तारीख का ऐलान हो सकता है,जिसका क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास के लिए समय लेने की मांग की जा सकती है।
यह भी देखें
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
रेवाड़ी में 2014 के चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान एम्स बनाने का ऐलान किया था,लेकिन जमीन से जुड़े विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट अधर में लटका रहा। लेकिन अब सरकार किसी भी सूरत में इस प्रोजेक्ट पर और इंतजार करने के मूंड में दिखाई नहीं देती है।
यह भी पढ़ें
अब जिस तरह से इस प्रोजेक्ट पर तेजी दिखाई दे रही है उससे यह लगता है कि मानों सरकार 2024 के चुनाव तक यहां एम्स की भव्य बिल्डिंग तैयार करवा सकती है,ताकि चुनाव में इसका लाभ मिल सके। वैसे में इस क्षेत्र के ताकतवर नेता माने जाने वाले राव इंद्रजीत इस प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
One thought on “हरियाणा में एम्स बनने का रास्ता हुआ साफ, मोदी जल्द कर सकते हैं शिलान्यास”
Comments are closed.