फल-सब्जी काटते समय अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, पैसे और समय की होगी बचत

नवराज टाइम्स नेटवर्क

कई महिलाओं को घर के काम से फुर्सत नहीं मिलती है। दिन भर साफ-सफाई, किचन का काम, बच्चों की देखभाल करने में उनका सारा समय निकल जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप किचन में सब्जी या फल काटते-काटते भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

फल काटते समय करें ये काम

अगर आप किचन में कोई फल काटें तो उसके दो चार टुकड़े फ्रीजर में जमने के लिए रख दें। जब ये अच्छी तरह से जम जाएंगे तो ये क्यूब्स अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से पहले अपना चेहरा जरूर पानी से धो लें। इससे आपको आइस फेशियल और फ्रूट फेशियल दोनों का फायदा मिल सकता है।

सब्जी काटते समय अपनाएं ट्रिक

किचन में खाना बनाते समय टमाटर की अक्सर जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप सब्जी काटें तो टमाटर का एक हिस्सा अलग रख लें। उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक चेहरे पर रहने दें। इसके बाद चेहरा पानी से धो लें। इस ट्रिक को अपनाने से आपके चेहरे पर निखार भी आएगा।

हल्दी से बनाएं फेस पैक

अमूमन हर किचन में शहद, कॉफी और हल्दी होती ही है। इन तीनों को मिलाकर आप अपने लिए फेस पैक तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले शहद की डिब्बी में कॉफी पाउडर और बहुत थोड़ी सी हल्दी मिलाएं। अब जरूरत पडऩे पर इसे कभी भी इस्तेमाल करें। खाना बनाते समय भी आप इसे लगा सकती हैं।