सिंपल और संतुलित डाइट से पाएं स्वस्थ शरीर

नवराज टाइम्स नेटवर्क

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना हर किसी की प्राथमिकता बन गया है। लेकिन कई बार लोग हेल्दी डाइट को जटिल और महंगा मानकर इससे दूर भागते हैं। हमारी रोजमर्रा की खाने की आदतों में थोड़े बदलाव से ही हम हेल्दी और संतुलित डाइट अपना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको शरीर को स्वस्थ बनाने के आसान और सस्ते टिप्स के बारे में बताएंगे।

विटामिन और फाइबर से भरपूर

सिंपल डाइट का मतलब है ऐसा खाना जो हमारे शरीर को पोषण दे और आसानी से पच सके। दाल-चावल, रोटी-सब्जी और मौसमी फल जैसी चीजें इसमें शामिल होती हैं। इनका न केवल स्वाद अच्छा होता है बल्कि ये जेब पर भी भारी नहीं पड़ते। हरी सब्जियां और सलाद विटामिन और फाइबर से भरपूर होती हैं।

इम्यून सिस्टम को भी मजबूत

मौसमी फलों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना भी फायदेमंद होता है। जैसे सर्दियों में अमरूद और संतरा खाना और गर्मियों में तरबूज और आम इनसे न केवल शरीर को जरूरी पोषण मिलता है, बल्कि ये हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करते हैं।

बाहर के तले-भुने खाने से बचें

सिंपल डाइट अपनाने के लिए जरूरी है कि हम बाहर के तले-भुने खाने से बचें और घर का बना खाना प्राथमिकता दें। साथ ही खाने में ज्यादा तेल और मसालों का इस्तेमाल न करें। सरल खाना न केवल सेहतमंद होता है बल्कि इसे तैयार करना भी आसान है।