कालका शिमला रेल सेक्शन पर हॉलीडे स्पेशल टॉय ट्रेन शुरू

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
कालका,18नवंबर।  रेलवे विभाग ने आज शिमला के लिए एक हॉलीडे स्पेशल टॉय ट्रेन शुरू कर दी है,जिसका लाभ आज पहले दिन हिमाचल की वादियों में जाने वाले सैलानियों को मिला है। वहीं लंबे समय से टॉय ट्रेन के सुहाने सफर के इंतजार में बैठे सैलानी भी अब टॉय ट्रेन के लिए कालका के रेलवे स्टेशन का रुख करने लगे हैं।

टॉय ट्रेन के पहिए लंबे समय तक थमे रहे

जानकारी के अनुसार विश्व धरोहर में शामिल कालका शिमला रेल खंड पर कई जगहों पर पुल तथा रेल ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब तीन महीने तक रेल सेवा प्रभावित रही। कालका शिमला रेल ट्रैक के एक सदी से भी ज्यादा समय के इतिहास में यह पहला मौका था जब टॉय ट्रेन के पहिए इतने लंबे समय तक थमे रहे। लेकिन अब टॉय ट्रेन सेवा सामान्य मानी जा रही है।

सीजन में हॉलीडे स्पेशल का सहारा
टॉय ट्रेन में अब पिछले कुछ दिनों से सैलानियों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है,जिसके कारण  टॉय ट्रेन सैलानियों से खचाखच भरी हुई रवाना होने लगी हैं।  इन दिनों देश व विदेश से आने वाले सैलानी हिमाचल की दिलकश वादियों का आनंद उठाने के लिए हिमाचल में जा रहे हैं। ऐसे में अब नववर्ष के पहले सप्ताह तक टॉय ट्रेन में सीट मिलना आसान नहीं माना जा सकता है। क्योंकि वादियों के बीच क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए जाने वाले सैलानियों का हर वर्ष सैलाब उमड़ता है।  

इसी समय चलाई जाएगी टॉय ट्रेन

नववर्ष तक टॉय ट्रेन में सीट के लिए मारामारी जैसे हालात बन जाते हैं। ऐसे में विभाग सैलानियों की सुविधा के लिए हॉलीडे स्पेशल टॉय ट्रेन भी शुरू करता है। वहीं इस बारे में कालका रेलवे स्टेशन से बताया गया कि आज से एक हॉली डे स्पेशल टॉय ट्रेन शुरू कर दी गई है,जोकि आज पहले दिन दोपहर 12:20 बजे शिमला के लिए रवाना की गई। अगले आदेशों तक यह स्पेशल ट्रेन इसी समय चलाई जाएगी।