रेलवे विभाग ने आज पहले दिन सोलन से पैसेंजर ट्रेन को शिमला के लिए क्या रवाना
नवराज टाइम्स नेटवर्क
सोलन /शिमला,19 जुलाई। रेलवे विभाग ने करीब 10 दिनों के बाद टॉय ट्रेन का संचालन शुरू तो कर दिया है। लेकिन टॉय ट्रेन कालका से नहीं बल्कि सोलन से शिमला के लिए रवाना की गई। आज पहले दिन रेलवे विभाग ने एक पैसेंजर टॉय ट्रेन को शिमला के लिए चलाया है।
ज्यादा नुकसान कालका सोलन के बीच
जानकारी के मुताबिक पिछले10 दिनों पहले हुई हिमाचल में भारी बारिश हुई थी। इस दौरान कालका से शिमला तक करीब 23 जगह पर ट्रैक अवरुद्ध हो गया था। ट्रैक पर कई पेड़ गिर गए थे तो कहीं पहाड़ का मलबा आ गया था। लेकिन ट्रैक को सबसे ज्यादा नुकसान कालका सोलन के बीच हुआ है। यहां पर अभी भी कई जगहों पर ट्रैक भारी मात्रा में मलबा गिरा हुआ है। वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कालका शिमला रेल मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पिछले 10 दिनों से शिमला के लिए चलाई जाने वाली सभी टॉय ट्रेन बंद पड़ी है।
सोलन से दोपहर को चलेगी ट्रेन
सोलन से शिमला तक रेलवे ट्रैक को साफ कर लिया गया था। लेकिन कालका से सोलन तक ट्रैक पर मलबा अभी भी गिरा हुआ है। ऐसे में रेलवे विभाग ने आज सोलन से शिमला के लिए एक बार ट्रेन शुरू कर दी है। कालका से सुबह 8 बजे चलाई जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को सोलन से दोपहर 2 बजे शिमला के लिए रवाना किया गया। अब अगले 20 दिनों तक ट्रेन सोलन से शिमला के बीच चलाई जाएगी।
ज्यादा ट्रेन चलाना संभव नहीं
सोलन से शिमला तक ट्रैक साफ होने के बावजूद रेलवे विभाग एक बार ट्रेन ही चला पाएगा। क्योंकि शिमला में ट्रेन के दो ही रैक खड़े हैं। इसको पैसेंजर ट्रेन के अप डाउन के लिए लगाया गया है। अन्य सभी रैक कालका में खड़े होने के कारण सोलन से शिमला के बीच ज्यादा ट्रेनें नहीं चलाई जा सकती। आपको बताते चलें कि कालका सोलन के बीच भारी मात्रा में बाढ़ का मलबा गिरा होने के कारण रेलवे विभाग ने 3 सप्ताह के लिए ट्रेन को बंद कर रखा है।
यह भी पढ़ें
अब कालका से नहीं सोलन से चलेंगी शिमला के लिए टॉय ट्रेन, रेल विभाग ने लिया फैसला