हॉली डे स्पेशल टॉय ट्रेन शुरू होने के साथ अब सेक् शन पर दौडने लगी हैं आठ रेलगाडिय़ां
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका,24 अप्रैल । मैदानी इलाकों में शुरू हो चुकी भीषण गर्मी के चलते हिमाचल की ठंडी वादियों की सैर के लिए जाने वाले सैलानियों की संख्या में अचानक तेजी से उछाल आया है। ऐसे में विभाग ने भी इस साल समय से पहले ही एक हॉली डे टॉय ट्रेन शुरू कर दी है,जिससे सैलानियों को ट्रेन में सीट के लिए मची मारामारी से कुछ राहत जरूर मिली है। हॉलिडे स्पेशल शुरू होने के साथ ही अब कालका शिमला रेल मार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेन की संख्या आठ हो गई है,जिसमें रेलकार भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हिमाचल की ठंडी वादियों की सैर के लिए जाने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और रोजाना देश विदेश से भारी संख्या में सैलानी वादियों में पहुंच रहे हैँ। सैलानियों की बढ़ती संख्या के कारण पिछले कुछ दिनों से वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कालका शिमला रेल मार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेन में भी वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी है। सैलानियों की बढ़ती संख्या के कारण पिछले कुछ माह से नार्मल दिखाई देने वाले प्लेटफार्म भी सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। यही नहीं टैक्सी,ढाबा व होटल आदि के मालिकों के चेहरे भी खिलने लगे हैँ।
हॉलीडे ट्रेन दोपहर को
शिमला के लिए चलने वाली टॉय ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग के चलते विभाग ने बीते दिन से दोपहर करीब एक बजे शिमला के लिए हॉलीडे स्पेशल टॉय ट्रेन शुरू कर दी है,जिसमें 50 रुपये प्रति यात्री किराया है और अभी तक लगाए गए सभी चार कोच जनरल हैँ।
इस बारे में स्टेशन अधीक्षक सीताराम मीणा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आलाधिकारियों के आदेशानुसार दोपहर एक बजे हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है और डिमांड के हिसाब से विभाग इसमें डिब्बों की संख्या बढा सकता है। इसके अलावा सुबह साढ़े तीन बजे पैसेंजर टॉय ट्रेन,सुबह 5:25 बजे रेल मोटर कार, सुबह 5:45 बजे शिवालिक डीलक्स, सुबह 6:20 बजे विस्टाडोम,सुबह 7 बजे हिम दर्शन, सुबह 8:15 बजे पैसेंजर, दोपहर 12:10 बजे हिमालयन क्वीन तथा दोपहर एक बजे हॉली डे स्पेशल टॉय ट्रेन चलाई जा रही हैँ।
One thought on “कालका शिमला ट्रैक पर चार डिब्बों की नई टॉय ट्रेन शुरू, सैलानियों को मिली राहत”
Comments are closed.