हरियाणा में 200 कम्युनिटी सेंटर और  950 गांवों में ई लाइब्रेरी निर्माणाधीन – डिप्टी सीएम

कहा ,1200 करोड़ रुपए के बजट से किसानों की बाढ़ की समस्या होगी हल

नवराज टाइम्स
उचाना ,4 जून। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किय गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांगों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिजिबिलिटी चेक करवाकर व ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।

 यह भी पढ़ें       

950 पंचायतों में ई-लाइब्रेरी

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल दो सौ से ज्यादा कम्युनिटी सेंटर, करीब 950 पंचायतों में ई-लाइब्रेरी निर्माणाधीन है। गांव दर गांव डिजिटल लाइब्रेरी और कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण करवाए जा रहा है। तालाबों का सौंदर्यीकरण,  चौपालों का जीर्णोद्धार, व्यायामशालाओं एवं ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण पर भी सरकार का फोकस है। पंचायत द्वारा उपलब्धता के अनुसार एक, दो एकड़ भूमि देने पर कम्युनिटी सेंटर बनाए जा रहे है।

यह भी पढ़ें       

बजट में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान
डिप्टी सीएम ने कहा कि बरसों के बाद मौजूदा सरकार ने किसानों को बाढ़ की विकराल समस्या से स्थाई तौर पर निजात दिलवाने के लिए फैसला लिया है। इसके लिए वर्तमान बजट में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में सरकार द्वारा प्रदेश के नौ जिलों का चयन किया गया है। इन सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा बोर लगाकर किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है। उचाना हलके में खेत खलियान योजना के तहत खेतों के रास्तों को पक्का किया जा चुका है । चांदपुर के स्कूल में मिट्टी की भरती करवाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिए ।