मुख्यमंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़/गुरुग्राम, 10 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में ढांचागत तंत्र को विस्तार देते हुए शुक्रवार को वाटिका चौक पर नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन किया। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से 109.14 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 0.822 किमी लंबे इस अंडरपास के आरंभ होने से सदर्न पेरिफेरल रोड से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के बीच यातायात सुगम होगा। इसके साथ ही गुरुग्राम-बादशाहपुर मार्ग पर वाटिका चौक रेड लाइट पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को धनतेरस के शुभ अवसर की बधाई दी।
9 वर्ष में बने 16 अंडरपास व 15 फ्लाईओवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित समय अवधि से पूर्व व तय बजट में निर्मित यह वाटिका चौक का अंडरपास गुरुग्राम के विकास को नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में गुरुग्राम में कुल 16 अंडरपास का निर्माण किया गया है। इससे लोगों के समय व ईंधन दोनों की बचत हो रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में फ्लाईओवर (रेलवे ओवर ब्रिज सहित) के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले गुरुग्राम में कुल 8 फ्लाईओवर थे। वहीं अब इनकी संख्या 24 हो गयी है।
विकास के लिए 1747 करोड़ रुपए बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों पर लोगों का आवागमन सुगम हो व ट्रैफिक अपनी निर्बाध गति से आगे बढ़े। इसके लिए विभिन्न परियोजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में 245 किलोमीटर लंबी कुल 58 परियोजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि केएमपी के आसपास नए नगरों की जो योजना हरियाणा सरकार ने बनाई है उस पर भी कार्य आगे बढ़ रहा है। आने वाले पांच सालों में दुनिया का एक बहुत बड़ा शहर, ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
गुरुग्राम में जाम जैसी कोई स्थिति नहीं
उद्धघाटन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षो में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में जो इंफ्रा तैयार किया है, उससे आमजन के जीवन रोजाना बेहतर हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज गुरुग्राम में विभिन्न कार्यों के माध्यम से विकास को एक नई गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुरुग्राम के सर्वागीण विकास के लिए सड़कों, फ्लाईओवर व अंडरपास का ऐसा जाल बिछाया गया है कि आज गुरुग्राम में जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है।
इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल एडवाइजर अर्बन डेवलपमेंट डीएस ढेसी, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व विशिष्टजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।