कहा, मेयर बनने के बाद भी अगर काम किया होता तो अपना घर छोड़कर कालका आने की नहीं पड़ती जरूरत
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका। पैसे के दम पर राजनीति करने वालों और अपना घर छोड़कर कालका में झंडा फहराने का सपना देखने वालों का सपना उनके दिलों में ही रह जाएगा। क्योंकि अगर उन्होंने मेयर होते हुए भी काम किए होते तो आज उन्हें अपना घर छोड़कर कालका में आने की जरूरत नहीं पड़ती। यह बात आम आदमी पार्टी के कालका उम्मीदवार ओमप्रकाश गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
आप उम्मीदवार ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि वह वर्ष 1987 से कालका क्षेत्र में काम कर रहे हैं और बाईपास के निर्माण कार्य से लेकर कई अन्य बड़े कार्य करवाने के लिए काम किया है,जिसको कालका की जनता कभी भूल नहीं सकती। उन्होंने यह भी कहा कि कालका क्षेत्र और यहां की जनता के साथ जो अन्याय हुआ है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कालका की जनता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देकर अन्याय करने वालों को करारा जवाब देने के लिए तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनेगी,जिसमें आम आदमी की सुनवाई होगी तथा किसी कि दबंगई नहीं चलने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान यहां तीन चार प्रोजेक्ट चले,जिसमें लूट की स्थिति बनी रही। लेकिन उस लूट की जांच करवा कर एक एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां मिलीभगत के साथ लूट का सिलसिला चला है। लेकिन जनता के खून पसीने की कमाई किसी की जेब में नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने भाजपा पर शब्द बाण चलाते हुए कहा कि इनके शासनकाल में लूट के साथ साथ ताला बंदी भी चली है। यहां पहले एसीसी सीमेंट फैक्ट्री को ताला लगाया गया फिर एचएमटी को और लड़कियों का सबसे बड़ा स्कूल माने जाने वाले हिन्दू कन्या स्कूल पर ताला लगाया गया। लेकिन आप की सरकार बनने के बाद ताला खुलवाने का काम भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
विधायक ने पांच साल बीता दिए
उन्होंने मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक ने पांच साल यही बात कहते हुए बीता दिए कि उनका राज नहीं है,जबकि सच्चाई कुछ ओर ही है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक में दम हो और मंशा सही हो तो विपक्ष का विधायक सत्ता पक्ष के विधायक से भी ज्यादा कार्य करवा सकता है। लेकिन जनता सब कुछ जान चुकी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार कालका की जनता आम आदमी पार्टी को मौका जरूर देगी।