सतनाली – तोशाम सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने को मिली प्रशासनिक मंजूरी: नैना चौटाला

सतनाली-बाढड़ा-तोशाम सड़क के नवीनीकरण से क्षेत्रवासियों को मिलेंगा बडा लाभ

नवराज टाइम्स

चरखी दादरी, 18 मई: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि बाढड़ा हल्के के दर्जनों गांवों से होकर गुजरने वाले सतनाली – तोशाम सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व नवीनीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी गई है। करीब 72 लाख रुपए की लागत से जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। इस सड़क पर यातायात की बहुत अधिक भार है और सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए सड़क की चौड़ाई बढ़ जाने के बाद यहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित तौर पर कमी आएंगी ।

यह भी पढ़ें

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि तोशाम से सतनाली वाया बाढड़ा सड़क के नवीनीकरण कार्य की प्रकिया को शुरु करवाकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि दादरी व भिवानी जिला वासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंनें कहा की तोशाम से सतनाली सड़क मार्ग बाढड़ा हल्के के दर्जनों गांव से होकर गुजरता हैं। सड़क के नवीनीकरण हो जाने से बाढड़ा क्षेत्र के हजारों लोगों को सहूलियत मिलेगी और आवागमन की राह आसान होगी।

यह भी पढ़ें

विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया की प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रपोजल के अनुसार इस सड़क की चौड़ाई को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएंगा और गाँव के क्षेत्र में सड़क को फोरलेन किया जाएंगा। उन्होंने कहा की गांव के क्षेत्र में दूषित जल निकासी के प्रबंध के लिए नाले भी बनाने का प्रस्ताव हैं।  

One thought on “सतनाली – तोशाम सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने को मिली प्रशासनिक मंजूरी: नैना चौटाला

Comments are closed.